BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालक की मौत
Thursday, June 18, 2020
Edit
गांव के दहारी गोंड़ का सात वर्षीय पुत्र सत्यदेव कुछ बच्चों के साथ घर से कुछ दूर एक टावर के पास खेल रहा था। इसी बीच तेज गरज और तड़प के साथ आसमां से गिरी बिजली ने सत्यदेव को अपनी चपेट में ले लिया।
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बड़की सेरियां गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना से गांव में शोक की लहर है।
गांव के दहारी गोंड़ का सात वर्षीय पुत्र सत्यदेव कुछ बच्चों के साथ घर से कुछ दूर एक टावर के पास खेल रहा था। इसी बीच तेज गरज और तड़प के साथ आसमां से गिरी बिजली ने सत्यदेव को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चों की चीख पुकार सुन पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो सत्यदेव वहां गिरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सत्यदेव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Previous article
Next article