BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
फर्जी अभिलेखों को लगाकर नौकरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
Tuesday, June 23, 2020
Edit
अभियुक्त लालमन गौड़ द्वारा फर्जी अभिलेखों को लगाकर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी कई वर्षों से की जा रही थी, जिसके विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी बेरूवारबारी श्री संतोष गुप्ता द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 18/20 धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
फोटो: the panel times |
बलिया। कोतवाली बांसडीह पुलिस द्वारा ₹12000 के पुरस्कार घोषित अपराधी लालमन गौड़ पुत्र कतवारू गौड़ निवासी ग्राम हादसा दयालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर राजपुर टंडवा मोड़ से सुबह 7:45 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त लालमन गौड़ द्वारा फर्जी अभिलेखों को लगाकर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी कई वर्षों से की जा रही थी, जिसके विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी विरवार बारी श्री संतोष गुप्ता द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 18/20 धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जिसमें अभियुक्त लालमन गौड़ काफी दिनों से फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा ₹12000 का पुरस्कार घोषित पूर्व में किया गया था
Previous article
Next article