बलिया में ट्रक के धक्का के पलटा ऑटो, पांच गंभीर रूप से घायल

ballia-breaking-five-injured-in-road-accident-in-sikanderpur-ballia
घायल

बलिया। बिल्थरारोड मार्ग पर करमौता गांव के समीप मंगलवार को ट्रक के धक्का से ऑटो पलट गया। जिससे उस पर सवार दो महिलाओं सहित पांच  लोग घायल हो गए।घायलों में दो  का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।उधर दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

थाना क्षेत्र के मालदह चट्टी से दोपहर में एक ऑटो सवारी ले कर सिकन्दरपुर आ रहा था।वह जैसे ही करमौता स्थित विधायक आवास से आगे बढ़ा की पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उस में धक्का मार दिया जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया।

जिसमें सवार मलवार गांव निवासी रीमा राजभर (25) पुत्री जय प्रसाद निवासी नव रतनपुर ,बुधिया देवी(55) पत्नी जयप्रसाद, शिवजी वर्मा (30)भृगुनाथ वर्मा बढ़ा सिकन्दरपुर,वसीम अहमद(24) पुत्र सलाहुद्दीन निवासी बालूपुर मार्ग,व सोनू कुमार(25)पुत्र राम ईश्वर निवासी रूद्वार घायल हो गए।दुर्घटना होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

भीड़ में शामिल ग्रामप्रधान राजेन्द्र प्नकनौजिया व रमेश राम ने  लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सोनू को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3