बलिया में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव फैली सनसनी

ballia-breaking-news-a-dead-body-found-hanging-in-the-tree-in-ballia
फोटो: the panel times

बलिया। दुबहड़ थाना अंतर्गत नगवां क्षेत्र के दियारा स्थित काली माई स्थान पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटकता पाया गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने दुबहड़ थाना एवं कोतवाली के सीमा पर नगवां क्षेत्र के दियारा में काली माता के मंदिर पर एक युवक का शव फांसी के फंदे में लटकता हुआ देखा। फिर इसकी सूचना दुबहड़ पुलिस एवं प्रधान मंडल संघ अध्यक्ष विमल पाठक को दी। सूचना पर पहुंचे दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं  ने दर्शक ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके का मुआयना कर स्थलीय निरीक्षण किया। युवक लाल रंग का टीशर्ट एवं ब्लू कलर का पैंट पहना हुआ था। 

पास में एक साइकिल भी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की माने तो युवक की आत्महत्या संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, क्योंकि युवक के शव का पेड़ जमीन को छू रहा था और जिस कपड़े से फांसी का फंदा बनाया गया था, वह भी गले में ठीक से नहीं लगा था। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच मामले की जांच कर रही है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3