ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत



खड़ीचा निवासी दीपचंद प्रजापति (42) की सूर्ती दुकान रतसर बाजार में है। बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर युवक घर जा रहा था, तभी बंगला चट्टी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 
ballia-breaking-news-a-young-died-on-road-accident

बलिया। रतसर-गड़वार मार्ग पर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र के बंगला चट्टी के पास बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि गड़वार थाना क्षेत्र के खड़ीचा निवासी दीपचंद प्रजापति (42) की सूर्ती दुकान रतसर बाजार में है। बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर युवक घर जा रहा था, तभी बंगला चट्टी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3