निर्माणाधीन खरीद दरौली पक्का पुल का पिलर हुआ टेढ़ा

  • निर्माणाधीन खरीद दरौली पक्का पुल का पिलर हुआ टेढ़ा, पूर्व मंत्री ने लिया जायजा वर्तमान सरकार को बताया दोषी.

ballia-breaking-nirmanadhin-pakka-pul-ke-paye-huye-tedhe
फोटो: the panel times

बलिया। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले खरीद दरौली घाट पर चल रहे निर्माणाधीन पक्का पुल के दो पिलर, पिलर नंबर 6 और नंबर 7 टेढ़े होने की खबर से हलचल मच गई है। इस दौरान पूर्व मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां मौजूद प्रोजेक्ट इंजीनियर मृत्युंजय पांडेय से पिलर के टेढ़े होने के कारण के बारे में पूछताछ किया तो प्रोजेक्ट इंजीनियर का कहना था कि पिलर नंबर 1 से लेकर 10 तक का निर्माण सेतु निगम व 11 नंबर से 19 तक का निर्माण भंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बलिया में ट्रक के धक्का से पलटा ऑटो पांच घायल
दो पिलर टेढ़े हुए हैं, जिनका कार्य तत्काल रोक दिया गया है। उन को सीधा करने की दिशा में उचित कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने तत्कालीन सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कि सपा सरकार में पुल के निर्माण की नींव रखी गई थी लेकिन इस सरकार में जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3