बलिया पुलिस ने चालीस लाख रुपयों की शराब से लदी ट्रक समेत तीन युवकों को धर दबोचा


अभियुक्तो ने बताया की हरियाणा मे बेची जाने वाली शराब को बिहार प्रान्त में ट्रक से ले जा रहे थे । ये अभियुक्त लम्बे समय से शराब के धंधे में लिप्त थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया वही ट्रक को सीज कर दिया।
ballia-breaking-rasara-kotwali-police-capture-wine
TPT


बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सड़ौली पुलिया के समीप सोमवार की देर सांय  वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली जब बिहार जाते समय अवैध चालीस लाख रुपयों की शराब से लदी ट्रक समेत तीन युवकों को धर दबोचा। 

कोतवाली प्रभारी सौरभ कुमार राय उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवम सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह अपने हमराहियों संग वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय     एक ट्रक आया जिस ट्रक पर अलग अलग नम्बर लिखा हुआ था। अलग अलग नम्बर पर संदिग्ध होने पर जांच की गयी तो उसमे  490-490 पेटी दो ब्रान्ड के कुल 980 पेटी  8880 लीटर 49000 शिशी पकड़ा गया। जिसकी कीमत चालीस लाख रुपया है। 

शराब की शिशियों पर हरियाणा मे बेचे जाने वाले शराब का लेबल लगा हुआ पाया गया । कोतवाल सौरभ कुमार राय ने बताया कड़ाई से पुछताक्ष के दौरान   अभियुक्तो ने अपना नाम मनीष यादव पुत्र भरत यादव निवासी सद्दोपुर थाना उभाँव जनपद बलिया रोहतस पुत्र हजारी निवासी रुड़की थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा एवम संजय पुत्र हरीनिवास निवासी 760/4 राजनगर कैथल मार्ग जिन्द थाना जिंद हरियाणा बताया । 

अभियुक्तो ने बताया की हरियाणा मे बेची जाने वाली शराब को बिहार प्रान्त में ट्रक से ले जा रहे थे । ये अभियुक्त लम्बे समय से शराब के धंधे में लिप्त थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया वही ट्रक को सीज कर दिया। इस टीम में हे का राजेश पाण्डेय राकेश यादव सुभम दुबे रमाकान्त यादव विद्यासागर सुनील कुमार सरोज आदि शामिल रहे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3