जहरीले जंतु के काटने से 10 वर्षीय बालक की मौत

breaking-news-a-ten-year-kid-died-to-bite-a-snake
मृतक

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में बगीचे में स्थित ट्यूबवेल पर खेल रहे 10 वर्षीय बालक को जहरीले जंतु ने काट लिया, जिसकी मौत हो गई।  गांव निवासी अशोक राजभर का पुत्र सनी राजभर गांव के बाहर स्थित बगीचे में ट्यूबेल पर बुधवार की शाम दोस्तों के साथ खेल रहा था। अचानक खेलते खेलते वह घनी झाड़ियों के बीच चला गया तथा वहां से भागता हुआ आया और अचेत हो गया। 
मौके पर मौजूद अन्य लड़कों ने तत्काल उसके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है जिससे उन्होंने शक व्यक्त किया कि सर्प या किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया है। वे तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर आए जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

परिजन उसे तत्काल ही बिच्छी बोझ स्थित मिशन पर ले गए। परंतु वहां से भी उन्हें जवाब मिला। तब वे शति माता के स्थान पर ले गए लेकिन सनी को बचाया न जा सका। सनी के मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3