सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

breaking-news-ballia-news-opposed-of-villagers-medical-team
स्वास्थ्य टीम

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के अहिरौली पांडेय गांव में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए परिजन, पड़ोसियों व साथ ट्रवेलिंग करने वालों का बृहस्पतिवार को सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि थाना अध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय, उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉ साबुद्दीन के समझाने बुझाने के बाद 28 लोगों का सैंपल  लिया गया। 
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के स्वास्थ्य टीम में मोहम्मद अली सहित अन्य लोग मौजूद थे। बताते चलें कि विगत 29मई को अहिरौली पांडेय  गांव में कोरोना पॉजीटिव पहला केस मनियर ब्लाक में मिला था। उसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उसी समय से उस युवक के संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित करने में लगी थी।

रिपोर्ट- एस.के.सिंह
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3