BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
बलिया में एक पिकप अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Friday, June 19, 2020
Edit
पुलिस को देखते ही ड्राईवर गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। गाड़ी में 110 पेटी अलग-अलग मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब लदी थी।
बलिया। सहतवार पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सुरहिया गांव के पास पिकप लदी 110 पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। शराब की यह खेप बिहार ले जाई जा रही थी। शुक्रवार की सुबह सहतवार थानाध्यक्ष मन्टू राम व चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिंह हमराही सिपाहियों के साथ गस्त पर थे, तभी मुखबीर से सूचना मिली कि बांसडीह-सहतवार मार्ग पर केवरा के तरफ से पिकप गाड़ी से अंग्रेजी शराब की खेप बिहार जा रही है।
सहतवार थानाध्यक्ष व चौकी इन्चार्ज ने सुरहिया गांव के पास गाड़ियों की चेकिंग शुरु कर दी। इस बीच एक पिकप आती दिखी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही ड्राईवर गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। गाड़ी में 110 पेटी अलग-अलग मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब लदी थी।
Previous article
Next article