CORONA
NATIONAL
NEW DELHI
राजधानी में बीते 15 दिनों में हॉट स्पॉट की संख्या हुई दोगुने से ज्यादा
Thursday, June 4, 2020
Edit
नई दिल्ली। राजधानी में बीते 15 दिनों में हॉट स्पॉट की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में संक्रमण बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ी हैं। 15 दिनों में 85 नए हॉट स्पॉट बढ़ गए हैं। राजधानी में इस समय 158 कंटेनमेंट जोन हैं। केंद्र के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, अधिकांश जगहों पर ज्यादा संक्रमण नहीं फैला है।
दिल्ली में तीसरे लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में लगातार कमी आ रही थी। बीते 18 मई को जब चौथे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया था तो उस समय 73 कंटेनमेंट जोन थे। मगर अब बीते 15 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें रोजाना औसतन 5 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं। यह सभी कंटेनमेंट जोन पूरी तरह सील हैं। यहां किसी भी तरह की गतिविधि की छूट नहीं है
Previous article
Next article