कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विज्ञान पढ़ाने वाली टीचर ने 13 महीने में कमाया एक करोड़ रुपए


breaking-news-education-news-crime-news-a-lady-teacher-earned-one-caror-ruppee-in-about-one-year

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय  में विज्ञान पढ़ाने वाली एक टीचर ने एक ही साथ 25 स्कूलों में कथित तौर पर 'काम' करके 13 महीनों में एक करोड़ रुपये की सैलरी कमाई। टीचर्स का डेटाबेस तैयार करते वक्त यह गड़बड़झाला सामने आया। 


यूपी के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स के अटेंडेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग के बावजूद अनामिका शुक्ला नाम की यह टीचर ऐसा कर पाने में सफल रही। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3