अमेरिका में सड़क पर सेना उतारने की कोई जरूरत नहीं: रक्षा मंत्री मार्क एस्पर


वाशिंगटन। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से हिंसक प्रदर्शन के दौरान जमकर आगजनी और लूटपाट मचाई जा रही है। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोग घायल हो गए और कुछ लोगों की मौत की भी खबर आई है। वहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी प्रदर्शनकीरियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदर्शनकारी हमारी अपील को नहीं सुनते हैं तो हमें सेना को उतारनी पड़ेगी, लेकिन अब अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने ट्रंप के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकीरियों से निपटने के लिए सड़क पर सेना उतारने की कोई जरूरत नहीं है। 
उन्होंने आगे कहा कि ट्रम्प के कहने पर देश की राजधानी के बाहर लगभग 1,300 सेना के जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर लगा दिया गया है। लेकिन उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं संबंधित रक्षा अधिकारियों ने कहा कि कुछ सैनिकों को मिलिट्री बेस वापस जाने को भी कहा गया है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3