छूटे परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए दिया गया अंतिम अवसर


लखनऊ। यूपी बोर्ड की सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका हैं। अब 15 जून के बाद कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता हैं। ऐसे में इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित वे छात्र जिन्होंने किन्हीं कारण से प्रायोगिक परीक्षा नहीं दी थी। वे आगामी 9 व 10 जून को प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 9 व 10 जून को जिला मुख्यालय पर राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छूट हुए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जाएगा।

ऐसे सभी छात्र-छात्राएं अपने जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर उनके द्वारा मुख्यालय स्तर पर निर्धारित केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई थी तो कई अन्य हाईकोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के कारण प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके थे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3