TRADING
कोरोना से तांत्रिक की मौत, झाड़ फूंक कराने गए 23 लोगों को किया संक्रमित
Thursday, June 11, 2020
Edit
तांत्रिक झाड़ फूंक कराने आए लोगों को ताबीज देता था। वह लोगों का बार- बार हाथ भी चूमता था। इसके पास लोगों को समस्याओं के सामाधान को लेकर रोज सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती थी।
भोपाल। कोरोना से एक तांत्रिक की मौत हो गई है। यही नहीं उसने झाड़ फूंक कराने आए 23 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। यह मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की है।
बताया जा रहा है कि तांत्रिक अपने झाड़ फूंक कराने आए लोगों को ताबीज देता था इसके अलावे वह लोगों का बार-बार हाथ भी चूमता था। इसके पास लोगों को समस्याओं के सामाधान को लेकर रोज लोगों की सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती थी। तांत्रिक की 4 जून को मौत हुई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि बाबा ने 23 लोगों को संक्रमित कर दिया है।
सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही रतलाम के 29 बाबा और तांत्रिकों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। सभी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। यह मामला सामने आने के बाद रतलाम में हड़कंप मच गया है। उसके संपर्क में आने वाले बाकी लोगों के बीच डर का माहौल है।
Previous article
Next article