नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल

मौके पर तैनात पुलिस

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया गांव में नाली विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।
छपिया गांव में छोटी मस्जिद के बगल स्थित नाली के ऊपर पटिया रखने को लेकर दो पक्षों में तू तू मैं मैं के बाद हाथापाई होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर लाठी-डंडे एवं चाकू चलने लगे। इसमें सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, मुन्ना गोंड, पिटू सिंह, अमित मिश्रा, ओमनारायण मिश्रा, संतोष वर्मा व टुनटुन वर्मा घायल हो गए। 
वहीं द्वितीय पक्ष से समसुद्दीन, गुलशन, सलीम, मोहम्मद एवं भोला मोहम्मद घायल हो गए। इसकी सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद्र, सहतवार थानाध्यक्ष मंतूराम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3