ट्रेलर व अल्टो कार की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में पांच लोगों की मौत


five-died-in-road-accident
TPT

राजस्थान। सुजानगढ़-सालासर एनएच 52 स्थित लोढसर गांव के पास सोमवार  को ट्रेलर व अल्टो कार की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले झुंझुंनूं जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के गांव चिंचड़ोली के हैं। एक ही परिवार के रिश्ते में मां-बेटी सहित बच्ची की दादी तथा ताऊ के अलावा कार चालक की मौत हो गई। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

हादसा इतना भीषण था कि शव को क्रेन की मदद से निकाला गया। वहीं ट्रेलर चालक मौके से भाग गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।


हादसे में 43 साल का बेटा राजपाल सिंह पुत्र सज्जन सिंह, 55 वर्षीय मां सदा कंवर, 30 वर्षीय निशू कंवर पत्नी फौजी मोहन सिंह और उसकी दो वर्षीय बेटी भूमि के अलावा कार चालक 29 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र संपत सिंह की मौत हो गई। राजपाल व महिपाल ने भिड़ंत के साथ ही ऑन द स्पॉट दम तोड़ दिया। सदा कंवर ने चार-पांच मिनट बाद दम तोड़ा। मां निशू तथा बेटी भूमि को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3