विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने शुरू की नई कवायद


माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों से विशिष्ट सेवा में योगदान दे रहे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 
government-started-a-new-exercise-to-improve-the-condition-of-schools

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण स्थिति को लेकर योगी सरकार ने नई कवायद शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन के साथ ही शिक्षकों पर दबाव बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों से विशिष्ट सेवा में योगदान दे रहे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने गत 12 जून को सूबे के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सूबे के राजकीय, सहायता प्राप्त अशासकीय व वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों से पिछले दस वर्ष में उत्तीर्ण ऐसे छात्रों की सूची 19 जून की शाम तक उपलब्ध कराने को कहा गया है, जो विद्यालयों से उत्तीर्ण होने के पश्चात प्रशासनिक, न्यायिक, चिकित्सा, अभियंत्रण व सैन्य आदि विशिष्ट सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3