CRIME
UTTAR PRADESH
ससुराल में जाकर पत्नी का उंगली तोड़कर भागना पति को पड़ा भारी, मिली खौफनाक सजा
Wednesday, June 10, 2020
Edit
महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के सिसवां मार्ग बुढ़ाडिह गांव में रविवार को ग्रामीणों ने काली मंदिर के निकट एक आम के पेड़ में शर्ट के फंदे में एक युवक का लटकता शव देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दी। पुलिस शव को फंदे से उतरवाकर शिनाख्त कराने में जुट गई। कुछ देर बाद मृत युवक की शिनाख्त कोठीभार थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी गोपी (27) के रूप में हुई। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी गोपी की शादी निचलौल थाना क्षेत्र के बुढ़ाडिह निवासी शिल्पा से सात वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बीतने के बाद युवक गोपी अपनी पत्नी शिल्पा को कई बार नशे में मारपीट कर मायके पहुंचा देता था, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी। लेकिन युवक अभी भी अपनी पत्नी से विवाद करता रहता था।
बुढ़ाडिह कला के ग्राम प्रधान बृजेश उपाध्याय ने कहा कि मृत युवक गोपी बीते करीब दस दिन पहले अपनी पत्नी को शराब के नशे में मार पीटकर हाथ की अंगुली तोड़ दिया था, जिसकी पंचायत कोठीभार थाने पर हुई, उसके बाद शिल्पा अपने मां के साथ मायके चली गई।
मृतक की पत्नी शिल्पा ने कहा कि पति शराब पीने के आदि थे। वह तीन दिनों से ससुराल आकर विवाद कर रहे थे। मां व भाई द्वारा उन्हें काफी समझाया गया। लेकिन वह नहीं माने और वह शनिवार की देर शाम को भी ससुराल आकर विवाद करने लगे।
इस दौरान भी उन्हें काफी समझाया गया। लेकिन वह जिद करते हुए वहां से घर जाने की बात कहकर निकल गए। सुबह लोगों से जानकारी मिली कि गांव से कुछ दूर काली मंदिर के निकट एक आम के पेड़ से लटकता शव मिला है। मौके पर पहुंची, तो देखा कि पेड़ से लटकता हुआ शव पति गोपी का है।
Previous article
Next article