भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सबसे ज़्यादा मामले आए सामने, 357 हुई मौतें

india-has-reported-highest-number-of-corona-cases-in-last-twenty-four-hours
TPT

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं जबकि 357 मौतें हुईं हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है, जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार सुबह दी है। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नये मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक-तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई। इधर, दुनियाभर की बात करें तो करोना ने लोगों को परेशान कर रखा है। 

वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना  से चार लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 73 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3