मन की बात में बोले पीएम: भारत मित्रता निभाना जानता है तो उचित जवाब देना भी जानता है

हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती की गौरव पर आँच नहीं आने देंगे।
india-knows-how-to-maintain-friendship-so-it-knows-how-to-respond-appropriately
फोटो सोर्स: पीएमओ

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि भारत अपनी मान पर आँच नहीं आने देगा। पीएम ने कहा, ''हमारे सैनिकों ने दिखा दिया है। अपने वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिवारों का जो जज्बा है वही तो हमारी ताक़त है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आँख में आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती की गौरव पर आँच नहीं आने देंगे।''


मोदी ने कहा कि तमाम तरह के संकट के बीच पड़ोसी देशों की ओर से जो कुछ हो रहा है उससे भी देश निपट रहा है। मोदी ने कहा, '' भारत नई उड़ान भरेगा। मुझे इस देश के लोगों पर भरोसा है। भारत ने जिस तरह मुश्किल वक़्त में दुनिया को मदद की उससे भारत की भूमिका को स्वीकार किया है।''
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3