बलिया में कोरोना का डबल अटैक रविवार की शाम को मिले 10 कोरोना मरीज मचा हड़कंप

जिले में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने शाम को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है, उसमें 10 पॉजिटिव केस और बढ़ गया है। 

live-update-corona-ballia

बलिया। जिले में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने शाम को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है, उसमें 10 पॉजिटिव केस और बढ़ गया है। इसके साथ ही आज 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस तरह यहां संक्रमितों की संख्या अब 80 से बढ़ कर 90 हो गई है। 

इसमे से 59 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। नये मरीजों में एक जिला महिला अस्पताल का फार्मासिस्ट, बेलहरी ब्लाक में एक,पंदह ब्लाक में तीन, बैरिया ब्लाक में एक,रसड़ा ब्लाक में एक, दुबहड़ ब्लाक में एक और बेरूआरबारी ब्लाक में दो संक्रमित मिले है। 

इसके पूर्व जनपद के विकासखंड पंदह के पनिचा गांव में एक, विकासखंड बेलहरी में दो, दुबहड़ विकासखंड के घघरौली में एक, बेरूरबारी ब्लाक के शिवपुर में एक, बासडीहरोड थाना क्षेत्र के नगर से सटे तीखमपुर (परिखरा मौजा)  में एक ही परिवार के चार एवं शंकरपुर गांव में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। परिखरा व शंकरपुर में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ है। जिन्हें स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस से लेकर बसंतपुर एल वन अस्पताल में ले जाने की तैयारी में लगा हुआ है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3