बलिया: आज नवानगर व दुबहड़ ब्लॉक में मिले एक- एक नए मरीज


दो नए मरीज मिले हैं आज नवानगर व दुबहड़ ब्लॉक में एक-एक नए मरीज मिले हैं।
live-update-corona-patient-ballia

बलिया। आज आयी  रिपोर्ट के अनुसार बलिया में दो नये कोरोना पेशेंट मिले है । पहला कोरोना पॉजिटिव शहर के पास अमृतपाली  में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहने वाले कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । वही दूसरा मरीज नवानगर थाने के जजौली में एक मरीज मिला है ।


आज मिले दो कोरोना मरीजो( नवानगर व दुबहड़ ब्लॉक में एक-एक नए मरीज मिले हैं) को जोड़ने के बाद अबतक मिले पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब 66 हो गयी है । वैसे इस संख्या में से 54 मरीज नेगेटिव होकर घरों को चले गये है । आज की दोनो संख्या को मिलाकर बलिया में एक्टिव मरीजो की संख्या 14 हो गयी है ।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3