बलिया: साथियों के साथ स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत

चकनी दह में बुधवार की शाम डूबने से शत्रुघ्न (15) पुत्र शिवनाथ तुरहा की मौत हो गयी। 
one-drawned-during-bathing-with-his-friends

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखा गायघाट स्थित चकनी दह में बुधवार की शाम डूबने से शत्रुघ्न (15) पुत्र शिवनाथ तुरहा की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पचरूखा निवासी शत्रुघ्न बच्चों के साथ स्नान कर रहा था। 

इसी बीच वह डूब गया। लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी रेवती लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3