TRENDING
हिंदुस्तान में बसा एक ऐसा गांव जहां दहेज में दिया जाता है 21 नाग
Friday, June 19, 2020
Edit
समुदाय से जुड़ी मान्यता है कि अगर कोई अपनी बेटी की शादी में 21 सांप नहीं देता है तो उसकी शादी जल्दी टूट जाती है।
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के एक विशेष समुदाय हैं, जहां लड़की का पिता दहेज में 21 जहरीले सांप देता है और इसके बिना शादी नहीं हो सकती है। मध्य प्रदेश के गौरिया समुदाय के लोग अपने दामाद को दहेज में 21 जहरीले सांप देते हैं। गौरिया समुदाय में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
समुदाय से जुड़ी मान्यता है कि अगर कोई अपनी बेटी की शादी में 21 सांप नहीं देता है तो उसकी शादी जल्दी टूट जाती है। बेटी की शादी तय होते ही पिता अपने दामाद को तोहफा देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देते हैं। बच्चे भी यहां पर जहरीले सांपों के साथ खेलते नजर आते हैं और डर नहीं लगता। इस समुदाय के लोगों का मुख्य पेशा सांप पकड़ना है और वो उन्हें लोगों को दिखाकर पैसा कमाते हैं।
यही वजह है कि पिता अपनी दामाद को दहेज में सांप देता है, ताकि वो इन सांपों के जरिए कमाई कर सके और परिवार का पेट पाल सके। इस समुदाय में सांपों की सुरक्षा के लिए भी कड़ा नियम है। यदि पिटारे में सांप की मौत हो जाए तो पूरे परिवार के लोगों को मुंडन कराना पड़ता है।
Previous article
Next article