बारात में 15 बाराती पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सुहागरात के दिन दुल्हे की मौत

बारात के साथ दूल्हा कालीडीह गांव पहुंचा तो शादी में जमकर धमाल मचाने के बाद सुबह कई बारातियों की हालत बिगड़ने लगी। जांच में 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 
the-bridegroom-died-on-the-day-of-corona-positive-honeymoon-found-in-fifteen-wedding-processions

पटना। जिले के पालीगंज में डीहपाली गांव में आई बारात में 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं दूल्हे की सुहागरात के दिन ही पेट दर्द के बाद अस्पताल में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: लाक डाउन की वजह से मायके में फंसी पत्नी तो पति ने की दूसरी शादी
शादी के दूसरे ही दिन सुहागरात से पहले दूल्हे को अचानक पेटदर्द की शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। वह हाल में ही दिल्ली से लौटकर घर आया था। उसकी शादी तय की गई थी। 

क्वारंटाइन सेंटर्स बंद होने के कारण वह घर ही में छह दिनों के होम क्वारंटाइन में रहा। बारात के साथ दूल्हा कालीडीह गांव पहुंचा तो शादी में जमकर धमाल मचाने के बाद सुबह कई बारातियों की हालत बिगड़ने लगी। जांच में 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 125 लोगों के सैंपल्स की जांच की जा रही है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3