आफगानिस्तान में बम विस्फोट और मोर्टार हमले में बच्चों सहित 23 लोगों की मौत

व्यस्त बाजार में सोमवार को कार बम विस्फोट और मोर्टार हमले में बच्चों सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।
twenty-three-people-including-children-killed-in-bomb-blast-and-mortar-attack-in-afghanistan

आफगानिस्तान। आफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के एक व्यस्त बाजार में सोमवार को कार बम विस्फोट और मोर्टार हमले में बच्चों सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। तालिबान और अफगान सेना दोनों संगिन जिले में हुई इस घटना के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं।


तालिबान ने दावा किया कि सैनिकों ने बाजार में मोर्टार दागे, वहीं सेना का कहना है कि विद्रोहियों ने नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे और एक कार बम विस्फोट किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3