बलिया: गंगा स्नान करने गए दो किशोर डूबे

two-drown-in-ganga-in-ballia
TPT

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर संगम घाट पर सोमवार की सुबह गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान दो किशोर अंकुश (14) पुत्र त्रिलोकी गोंड़ व गोलू (15) पुत्र विजेंद्र राजभर निवासी निधरिया डूब गए। 
डूबने की खबर लगते ही घाट पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मद्दत से शव की तलाश में जुट गई। प्राप्त सूचना के अनुसार एक शव बरामद किया जा चुका है जब कि दूसरे की तलाश जारी है। इसकी खबर सुन दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3