CRIME
MURDER
UTTAR PRADESH
ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या
Monday, June 22, 2020
Edit
तीन-चार युवक पैदल ही आए और उन्होंने सुंदर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
आगरा। मथुरा का चौबियापाड़ा इलाका सोमवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा। कोतवाली क्षेत्र में भीख चंद गली में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उधर आरोपित जिला अस्पताल पहुंचा, जहां भीड़ ने उसे दबोच लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि हत्याएं पुरानी रंजिश के चलते की गई हैं।
चौबियापाड़ा इलाके की गली भीखचंद चौक में सुबह सुंदर सिंह (30), बसंता(58), दयानंद समेत कई व्यक्ति अखबार पढ़ रहे थे। उसी समय तीन-चार युवक पैदल ही आए और उन्होंने सुंदर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया । बचाव में आए बसंता और दयानंद के भी गोलियां लग गईं। सुबह-सुबह हुई फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत व्याप्त है। सुंदर सिंह, बसंता और दयानंद को जिला अस्पताल ला या गया। जहां सुंदर और बसंता की मौत हो गई। एक हमलावर आयुष कुछ देर बाद अपने हाथ में गोली मारकर जिला अस्पताल पहुंच गया । जहां लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। शहर में हुए दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी उदय शंकर फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए।
Previous article
Next article