अवैध संबंध में बाधक बने पति की हत्या करनेवाली पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला था कि नरेश की करंट लगाकर हत्या की गई है। तभी से पुलिस वारदात के खुलासे में लगी हुई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने नरेश की पत्नी से पूछताछ की तो पुलिस को कुछ शक हो गया और फिर पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। 
wife-arrested-for-husband-husband's-murder-arrested-in-connection-with-illegal-affair

ग़ाज़ियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों में बाधक बने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले एमपी सिखेड़ा थाना निवाड़ी निवासी नरेश सैनी का शव खेत में मिला था। 

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला था कि नरेश की करंट लगाकर हत्या की गई है। तभी से पुलिस वारदात के खुलासे में लगी हुई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने नरेश की पत्नी से पूछताछ की तो पुलिस को कुछ शक हो गया और फिर पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस मामले में निवाड़ी पुलिस ने जोनी उर्फ जयकरण पुत्र रतन सिंह एवं मृतक की पत्नी श्रीमती सोनिया निवासीगण ग्राम एमपी सिखेडा थाना निवाडी गाजियाबाद को ग्राम याकूतपुर मवी मन्दिर के सामने से कहीं जाने की फिराक में सवारी का इन्तजार करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

हत्याकांड को लेकर दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम दोनों लोगों ने नरेश सैनी की करन्ट लगाकर हत्या करने का प्लान बनाया था और उसे टेलीफोन कर ट्यूबेल की बिजली का मीटर व बिल की जांच कराने के सम्बन्ध में कहकर बुलाया था। नरेश के आने पर ईख के खेत में उसे गिरा कर दबाकर बेहोश कर बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3