CARRIER
EDUCATION
अनामिका के बाद अनीता सिंह के नाम पर दो जिलों में शिक्षिका की तैनाती, जांच शुरू
Saturday, July 4, 2020
Edit
विकास खंड जागीर के प्राथमिक विद्यालय कैलई में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका अनीता सिंह ने बीएसए विजय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके पैनकार्ड से जनपद फर्रुखाबाद के विकास खंड राजेपुर में तैनात एक शिक्षिका का वेतन जारी हो रहा है।
- एक ही नाम से अलग-अलग स्थानों पर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वालों का खुलासा शुरू।
- प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका अनीता सिंह ने की शिकायत।
- दूसरी अनीता सिंह के अभिलेखों की जांच शुरू।
मैनपुरी। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद एक ही नाम से अलग-अलग स्थानों पर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वालों का खुलासा हो रहा है। मैनपुरी जिले के जागीर विकास खंड में तैनात एक शिक्षिका ने अपने पैनकार्ड से फर्रुखाबाद जिले में तैनात शिक्षिका का वेतन जारी होने की शिकायत की है।
शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मैनपुरी ने बीएसए फर्रुखाबाद को पत्र लिखा है। मैनपुरी में तैनात शिक्षिका अनीता सिंह की भी जांच शुरू करा दी गई है। विकास खंड जागीर के प्राथमिक विद्यालय कैलई में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका अनीता सिंह ने बीएसए विजय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके पैनकार्ड से जनपद फर्रुखाबाद के विकास खंड राजेपुर में तैनात एक शिक्षिका का वेतन जारी हो रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने बीएसए फर्रुखाबाद को पत्र लिखकर जानकारी दी। अनीता सिंह के अभिलेखों की जांच भी शुरू करा दी। मैनपुरी में तैनात अनीता की नियुक्ति वर्ष 2006 में की गई। जबकि फर्रुखाबाद में तैनात अनीता सिंह की नियुक्ति वर्ष 2009 में की गई।
बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी जागीर मनींद्र कुमार को शिक्षिका अनीता सिंह की जांच के आदेश दिए हैं। मैनपुरी में तैनात अनीता ने जिले की इंटर कॉलेज और महाविद्यालय से शिक्षा ली है। इसलिए जांच में आसानी रही।
शुक्रवार को फर्रुखाबाद बीएसए ने राजेपुर विकास खंड में तैनात शिक्षिका अनीता सिंह को अपने कार्यालय बुलाया और पूछताछ की। मैनपुरी बीएसए से जनपद में तैनात शिक्षिका के अभिलेख मांगे गए।
लेखाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने मैनपुरी में तैनात शिक्षिका अनीता सिंह के वेतन संबंधी अभिलेख फर्रुखाबाद बीएसए को उपलब्ध कराए। बीएसए ने अनीता की सर्विस बुक और अन्य अभिलेख ऑनलाइन बीएसए फर्रुखाबाद को उपलब्ध कराए।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका अनीता सिंह की जांच शुरू करा दी गई है। जिले में जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी मनींद्र कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Previous article
Next article