बलिया में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले इतने मरीज


वैसे तो बलिया में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन बलिया के इतर कुछ नगरीय इलाके ऐसे भी है जहां बाजार खुले हुए हैं और लोग यह समझ रहे हैं कि यहां तक कोरोना नहीं पहुंच सकता है। 
ballia-breaking-corona-blast-in-ballia
फोटो: the panel times

बलिया। लोगों द्वारा की गई घोर लापरवाही अब सामने आ रही है। जिस बलिया में कयास लगाया जा रहा था कि कोरोना दस्तक नहीं देगा उस बगिया में रोज कोरोना के बढ़ते मरीजों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। कारण कि प्रशासन के लाख कवायद के बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वैसे तो बलिया में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन बलिया के इतर कुछ नगरीय इलाके ऐसे भी है जहां बाजार खुले हुए हैं और लोग यह समझ रहे हैं कि यहां तक कोरोना नहीं पहुंच सकता है। 
आज जिले की आई रिपोर्ट के अनुसार बलिया में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज एक साथ 69 कोरोना संक्रमण के केश बलिया में आए हैं। एक साथ इतने तादाद में कोरोना पेसेंट मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है। यदि अन्य नगरों के खुले हुए बाजारों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और ऐतिहात नहीं बरता तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3