बलिया के आठ लोगों ने कोविड-19 से तोड़ा दम


ballia-breaking-corona-died-in-ballia

बलिया। जिले में दवा व्यापारी की मौत के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या आठ हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा 6 मृतकों की सूची जारी की गई है, जबकि दो मृतकों की लिस्ट पहले ही जारी हुई थी।

लिस्ट के अनुसार विवेकानंद बर्नवाल पुत्र परमेश्वर प्रसाद बर्नवाल (38) निवासी रसड़ा की मौत 12 जुलाई को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। 15 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कार्तिक अग्रवाल (27) पुत्र मकरध्वज अग्रवाल निवासी रसड़ा को 11 जुलाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन इनकी मौत हो गई।

विवेकानंद सिंह (54) निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम मूल निवासी रामपुर टिटिही का सैंपल 10 जुलाई को लिया गया था। 11 जुलाई को उनके सीने के बाईं ओर दर्द, घबराहट तथा पसीना आया। घरवालों के अनुसार इनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। 14 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिंकू गुप्ता (29) निवासी कृष्णा नगर 8 दिनों से बुखार, खांसी और जुखाम से पीड़ित थे। 6 जुलाई को इनका सैंपल लिया गया। सैंपलिंग के पश्चात इनके द्वारा अपने दोस्त की माताजी को रक्तदान किया गया। ज्ञात हुआ कि 12 जुलाई को इनकी मृत्यु हो गई। 13 जुलाई को बीएचयू से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

अशोक वर्मा (60) पुत्र मुरारी मुरारी लाल वर्मा  निवासी चंद्रशेखर नगर, करीब 10 दिनों से टाइफाइड का इलाज करा रहे थे। 13 जुलाई को अचानक शाम परेशानी होने पर जिला चिकित्सालय बलिया से इनको पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये वेंटीलेटर पर थे, जहां 15 जुलाई को इनकी मौत हो गई। निर्मला देवी की मौत भी अन्य शहर में हुई है। इसके पहले मिढ्ढ़ी तथा आवास विकास कालोनी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3