विवेक हत्याकांड का खुला राज, साली से बात करना बना हत्या का कारण


आठ जुलाई को भरौली गांव में विवेक चौधरी की उसके घर के बगल के खंडहर में धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। 
ballia-breaking-murder-vivek-arrest-who-murdered
गिरफ्त में आरोपी

बलिया। नरही थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को भरौली में दिनदहाड़े गला काटकर युवक विवेक चौधरी की हुई हत्या के आरोपित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू व तमंचा बरामद हुआ। इसमें जितेंद्र यादव ने अपनी साली से बात करने पर भाई व साला के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

आठ जुलाई को भरौली गांव में विवेक चौधरी की उसके घर के बगल के खंडहर में धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच में जुटी थी। सूचना मिलने पर हत्या में शामिल आरोपित धनजी चौधरी निवासी भरौली, विजय चौधऱी व जितेन्द्र चौधरी निवासी नरवतपुर थाना मुफसिल जनपद बक्सर बिहार को इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा व एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में इन सभी ने विवेक की हत्या में शामिल होना बताया। 

विजय ने बताया कि उसके बड़े भाई जितेन्द्र की ससुराल भरौली में है। इस कारण वह अक्सर भरौली आता-जाता था। उसकी शादी भाई की साली से होनी तय थी। साली से विवेक चौधरी मोबाइल फोन से बात करता था। उसे ऐसा करने से कई बार मना किया गया। जून के अंतिम सप्ताह में वह भरौली जाकर विवेक के माता-पिता से भी बात की लेकिन वह नहीं माना। विजय के अनुसार घटना के दिन वह अपने भाई जितेन्द्र के साथ भरौली आया। उसके साले धनजी चौधरी ने विवेक को खण्डहरनुमा मकान में बातचीत के लिए बुलाया। वहां बातचीत के दौरान वह मानने को तैयार नहीं हुआ। इसपर सभी ने मिलकर उसका गला रेत दिया और वहां से भाग निकले।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3