BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
पटाखों की आवाज से गूंजा आसमान 'मनीष वी आर प्राउड आफ यू'
Wednesday, July 29, 2020
Edit
- गांव में युवा, बुजुर्ग, सहित सभी ने मिल कर पटाके फोड़ने के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया गया।
पटाखा जलाते ग्रामीण |
बलिया। हिंदुस्तान में बागी बलिया की एक अलग पहचान रही है। आज जनपद के बंकवा गांव की हर ओर चर्चा हो रही है। गांव के लोग एक दूसरे को मिठाई ख़िलाकर, पटाखा बजाकर, खुशियां जाहिर कर रहे हैं। पूरे जनपद सहित पूरे बंकवा गांव को यह खुशी मनीष सिंह नामक युवक ने यह मौका दिया है। बता दें कि मनीष की फोटो सोशल मीडिया पर देखी गई। अब उनके पैतृक गांव में अलग-अलग अंदाज से खुशी जाहिर की जा रही है। पूरा गांव सुबह से ही खुशी से झूम रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह के नेतृत्व युवाओं के साथ गांव की महिलाएं, बुज़ुर्ग भी इस खुशी में शामिल हैं। मां उर्मिला सिंह का कहना है कि बहुत खुशी हो रही है, वहीं बहन अंजली ने कहा कि रक्षाबंधन पर भाइया का गिफ्ट मिला है। आज मेरे भाई ने देश प्रदेश ही नही अपने जिले व गांव का नाम फिर से रोशन कर दिया है। साथ ही गांव में युवा, बुजुर्ग, सहित सभी ने मिल कर पटाके फोड़ने के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया गया। मनीष दो भाई दो बहन हैं। छोटे भाई अनुज, बबली, प्रिया मनीष के साथ बाहर ही रहते हैं। पिताजी मदन सिंह पूर्व सैनिक तथा बाबा पुण्यदेव सिंह पूर्व सैनिक गांव पर ही रहते हैं।
Previous article
Next article