बलिया में 40 लाख के गांजा व तमंचा संग तीन तस्कर गिरफ्तार


उभांव थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह 280 किलो गांजा व अवैध असलहा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
ballia-breaking-ubhawn-police-arrest-three-tasakar
गिरफ्तार तस्कर


बलिया। एसपी देवेंद्र नाथ के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण को जिलेभर में चल रहे छापामारी अभियान के तहत मंगलवार को उभांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। उभांव थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह 280 किलो गांजा व अवैध असलहा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। एसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह के साथ वे सुबह चार बजे के आसपास चैकिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। 
इस बीच संदिग्ध ट्रक सं. यूपी 60 एटी 2942 के चालक ने पुलिस को देखते ही ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछाकर पकड़ लिया। ट्रक से पुलिस ने करीब 2.80 क्वींटल गांजा बरामद किया। वहीं सवार तस्कर विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र गुलाब चंद्र सिंह यादव ग्राम बघमरवा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, सुनील कुशवाहा उर्फ सोनू पुत्र रामनरेश कुशवाहा ग्राम बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर एवं अजीत चैबे पुत्र शिवाकांत चैबे ग्राम सुहवल थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ निवासी को पुलिस ने दबोच लिया। 
जिनके पास से तीन अवैध देशी तमंचा, 12 बोर का छ जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया। एसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार अजीत चैबे गांजा तस्करों का मुख्य सरगना है। जो मऊ व सोनभद्र के विभिन्न थानों में वांछित रहा है। उक्त गांजा को तस्कर विशाखापट्टनम से मऊ जनपद ले जा रहे थे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3