बलिया: दूसरी सूची में मिले 19 नए मरीज शहर में अकेले 16 मरीज

ballia-corona-breaking-live-corona-update

बलिया। मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में कुल 19 पॉजिटिव केस पाए गए। इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने बताया कि शहर कोतवाली के चौक स्टेशन रोड में एक, उमरगंज में एक, जपलिंगंज में दो, सतनी सराय में एक, बेदुआ में दो, लोहापट्टी में एक, राजेंद्र नगर में तीन, आकडेनगंज में चार, आनंद नगर में एक पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जबकि रसडा कोतवाली के चिंतामनपुर में एक तथा फेफना थाना के वायना में एक और भगवानपुर में एक केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मरीजों को एल 1 शांति अस्पताल  में भर्ती कराने की कवायद चल रही थी।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3