बलिया: रोपनी करते समय वज्रपात से दो की मौत आधा दर्जन झुलसे

खेत में रोपनी करते समय आसमान से गिरी बिजली के चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक झुलस गए, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई।
two-died-due-to-akashiy-bijali
मौके पर इकठ्ठा भींड़

बलिया। खेत में रोपनी करते समय आसमान से गिरी बिजली के चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक झुलस गए, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को दोपहर में अचानक बारिश होने लगी। उसी दौरान चंदायर में खेत में एक दर्जन से अधिक महिलाएं रोपनी का कार्य कर रहे थी। 

तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर सरिता देवी(33) पति नंदलाल राम, शीला(18) पिता बीरन राम निवासी चंदायर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी देवी (45) पत्नी बंशीधर, संगीता (35) पत्नी सुरेश राम व प्रीति पुत्र पुत्री रजिंदर, रीता(40) पत्नी मुन्नीलाल, गुड़़ीया(38) पत्नी विश्व नाथ राम, कांति (40) पत्नी राधेश्याम, रोहिणी (48) पत्नी जवाहर राम, सत्य प्राश (18) पुत्र मुलीधर राम झुलस गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल सभी झुलसे हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3