सोते समय मजदूर के जिंस पैंट में घुसा आठ फिट का कोबरा, दहसत में सात घंटे खंभा पकड़कर खड़ा रहा मजदूर फिर


  • उसने समझदारी दिखाई और धीरे-धीरे खड़ा होकर मकान के पिलर के सहारे खड़ा रहा। सुबह पुलिस पहुंची और सपेरे को बुलाया गया। 

breaking-news-a-cobara-entered-in-pant
मिर्जापुर। मिर्जापुर में कोबरा सांप एक शख्स की जींस पैंट में घुस गया, जिसके बाद घंटों तक पूरी रात वह युवक दहशत मे खंभा पकड़कर खड़ा रहा। सुबह हुई तो सपेरे की मदद से युवक की पैंट से सांप निकाला गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमों के साथ सैकड़ों ग्रामीण भी सूचना पर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एहतियातन एंबुलेंस भी मंगवा ली, जिससे किसी भी अनहोनी की स्थिति में निपटा जा सके।

जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कुछ बिजली मजदूर सौभाग्य योजना के तहत काम कर रहे थे। इन्हीं में इलाहाबाद का रहने वाला लवलेश भी था। लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे सोते समय लवलेश की पैंट में कोबरा सांप घुस गया। युवक को जब पता चला तो वह डर से कांपने लगा। लेकिन उसने समझदारी दिखाई और धीरे-धीरे खड़ा होकर मकान के पिलर के सहारे खड़ा रहा। सुबह पुलिस पहुंची और सपेरे को बुलाया गया। 



मौके पर पुलिस ने भी एहतियातन किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एंबुलेंस बुला ली। इसके बाद सपेरे ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद युवक की पैंट से सांप को बाहर निकला। धीरे-धीरे जींस को काटा गया, उसके बाद सांप निकला। गनीमत ये रही कि सांप ने युवक को नहीं काटा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3