शिक्षिका ने कराया एमएलसी के नाम से फर्जी फोन मचा हड़कंप फिर


breaking-news-a-fake-call-made-by-a-teacher-suspend

वाराणसी। यूपी के शिक्षा विभाग में कुछ शिक्षक नेतागिरी के लिए प्रसिद्ध होते हैं। जांच में ऐसे शिक्षकों के नाम भी सामने आते हैं, जो बिना ड्यूटी के वेतन उठाते हैं। पूर्व में अनामिका शुक्ला कांड में एक ही नाम से प्रदेश के कई जिलों में फर्जी नौकरीयों का घोटाला सामने आया था। अब वाराणसी में एक नया मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षिका अर्चना कुमारी ने अपने खंड शिक्षा अधिकारी को एमएलसी के नाम से फर्जी फोन कराया।

फर्जी फोन करने वाला गाजीपुर जिले में शिक्षक है। फोन करके यह कहा गया कि वेतन नहीं कटनी चाहिए। न ही उपस्थिति इस महीने में कम होनी चाहिए। मामले में जांच की गई तो सच सामने आ गया। अब फर्जी फोन कराने वाली शिक्षिका तो सस्पेंड हो गई है। फर्जी फोन करने वाले शिक्षक के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3