आज भारत में होगा राफेल विमान का वेलकम

breaking-news-rafel-viman-welcome-in-india
फोटो सोर्स: गुगल


नई दिल्ली (TPT)। फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 (छत्तीस) अत्याधुनिक राफेल विमानों में से पांच विमान 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करके आज (बुधवार) दोपहर भारत पहुंच जाएंगे। पहुंचते ही वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया अंबाला एयरबेस पर विमानों की अगवानी करेंगे। इन विमानों ने सोमवार को फ्रांस के मरिग्नैक एयरबेस पर से उड़ान भरी थी। 
फ्रांस में भारतीय दूतावास की ओर से मंगलवार को जारी इनकी तस्वीरों के मुताबिक लगभग 30 हजार फीट की ऊंचाई पर आसमान में फ्रांस के टैंकर विमान ने इन सभी विमानों में ईंधन भरा था।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3