BALLIA
CORONA
STATE
UTTAR PRADESH
बलिया में फटा कोरोना बम, एक साथ मिले इतने मरीज
Tuesday, July 7, 2020
Edit
बलिया में एक साथ 38 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। आज मिले 38 केसों में से अकेले 34 केस थाना कोतवाली बलिया के ही है।
बलिया। आज बलिया में एक साथ 38 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। आज मिले 38 केसों में से अकेले 34 केस थाना कोतवाली बलिया के ही है , इसमे से भी 21 केस नवरंग मार्केट में मिले हैंं।
इसके अलावा दुबहड़ थाना से 2, बाँसडीहरोड से 1 मरीज, कोतवाली रसड़ा से 1 मरीज पाया गया है। बलिया में प्रसिद्ध सर्जन अपने पूरे परिवार के साथ संक्रमित पाये गये है। वही डीएसओ बलिया व सीओ रसड़ा भी पहले ही संक्रमित हो चुके है।
Previous article
Next article