बलिया में फटा कोरोना बम, एक साथ मिले इतने मरीज

बलिया में एक साथ 38 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। आज मिले 38 केसों में से अकेले 34 केस थाना कोतवाली बलिया के ही है।
corina-update-of-ballia-today

बलिया। आज बलिया में एक साथ 38 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। आज मिले 38 केसों में से अकेले 34 केस थाना कोतवाली बलिया के ही है , इसमे से भी 21 केस नवरंग मार्केट में मिले हैंं। 

इसके अलावा दुबहड़ थाना से 2, बाँसडीहरोड से 1 मरीज, कोतवाली रसड़ा से 1 मरीज पाया गया है। बलिया में प्रसिद्ध सर्जन अपने पूरे परिवार के साथ संक्रमित पाये गये है। वही डीएसओ  बलिया व सीओ रसड़ा भी पहले ही संक्रमित हो चुके है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3