BIHAR
CORONA
STATE
इन्हेलर लेने पहुंचे कोरोना के मरीज ने दुकान की चौखट पर तोड़ा दम
Thursday, July 16, 2020
Edit
कोरोना एंबुलेंस आई लेकिन अपना केस न बताकर मौके से चली गई। कोतवाली थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शव उठाने की दिशा में किसी तरह की कवायद नहीं हुई।
भागलपुर। बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब हालात ऐसे हो गये हैं कि किसी की राह चलते सड़क पर भी मौत हो जा रही है। यहां इन्हेलर लेने पहुंचे कोरोना के मरीज ने दुकान की चौखट पर दम तोड़ दिया। घटना दवाई पट्टी इलाके की है, जहां प्रसिद्ध दवा दुकान आत्माराम मेडिकल हॉल में मरीज इन्हेलर लेने पहुंचा था। शख्स सांस की बीमारी से भी पीड़ित था। मौत के बाद हुई जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
दुकान में काफी भीड़ थी इस कारण संक्रमित शख्स खड़ा था और अचानक काउंटर के आगे गिर गया और उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद 4 घंटे तक उनका शव दुकान के आगे ही पड़ा रहा, लेकिन कोई उठाने के लिए सामने नहीं आया। बाद में स्थानीय पार्षद एवं डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने दो मजदूरों को पीपीई किट पहनाकर शव को उठवाया। घटना ने मानवीय संवेदना को झकझोर कर रख दिय है तो स्वास्थ्य व्यवस्था और जिला प्रशासन पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा
दवा दुकानदार कृष्ण कुमार ने मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन के आला अफसरों तक को फोन किया, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। कोरोना एंबुलेंस आई लेकिन अपना केस न बताकर मौके से चली गई। कोतवाली थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शव उठाने की दिशा में किसी तरह की कवायद नहीं हुई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने कोरोना संक्रमण के डर से उसे हाथ नहीं लगाया।
Previous article
Next article