डॉलर के मुकाबले में रू 74.84 प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित


International News, Rupee, Doller, Business

अमेरिकी डालर के मुकाबले मंगलवार को रुपया महज एक पैसे की गिरावट दर्शाता हुआ 74.84 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) के पिछले स्तर के आसपास ही बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार चढ़ाव दिखा और यह रू 74.71 के उच्च स्तर से रू 74.90 के निम्न स्तर के बीच रहने के बाद सोमवार के बंद भाव के मुकाबले केवल एक पैसे की गिरावट दर्शाता हुआ 74.84 प्रति डालर पर रू बंद हुआ। सोमवार को यही 74.83 रु प्रति डालर पर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों के चलते स्थिरता के कारण रू को समर्थन मिला, जबकि विदेशी निधियों की धन निकासी और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का निवेशकों की धारणा पर प्रभाव अब भी बना हुआ है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3