CRIME
MURDER
STATE
बहू ने मां के खाने में मिलाई नशे की दवा, बेटे ने काट दिया गला
Monday, July 6, 2020
Edit
अलीगढ़ जवां क्षेत्र के गांव छलेसर में दो दिन पहले अवैध संबंधों में बाधक बनी मां की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बेटे व बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
अलीगढ़। अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के गांव छलेसर में दो दिन पहले अवैध संबंधों में बाधक बनी मां की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बेटे व बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे देवप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी के साथ संबंध थे, जिसका मां विरोध करती थी। इसीलिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। बहू ने खाने में नशे की दवा मिलाकर दी थी और बेटे ने गला काट दिया। सीओ ने बताया कि थाना प्रभारी अभय शर्मा की टीम ने देवप्रकाश को कासिमपुर मोड़ छेरत वन चेतना केंद्र के सामने से पकड़ा है, जबकि शीला को पिलोना बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।
जवां के गांव छलेसर निवासी स्व. बलवंत सिंह की पत्नी लोंगश्री (60) के तीन पुत्रों में बड़ा बेटा चरन सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। मझले बेटे देवप्रकाश की शादी नहीं हुई। छोटा बेटा ओमपाल शादीशुदा है। मंगलवार को ओमपाल अपनी बहन के घर डिबाई चला गया। इसी रात को वेदप्रकाश व शीला ने लोंगश्री की हत्या कर दी। वेदप्रकाश फरार था। शीला ने खुद को बचाने के लिए शोर मचा दिया कि देवप्रकाश हत्या कर भाग गया है।
देवप्रकाश ने बताया कि शीला के साथ अवैध संबंध थे। इसका मां विरोध करती थी, जिसे लेकर शीला और लोंगश्री में झगड़े होते थे। तभी दोनों ने योजना बनाई। शीला ने वेदप्रकाश को पांच रुपये देकर नशे की दवा मंगवाई। फिर रात में खाने में मिलाकर मां को नशे की दवा खिला दी। इसके बाद वेदप्रकाश ने रात ढाई बजे छुरे से मां का गला काट दिया।
Previous article
Next article