EDUCATION
चौकस व्यवस्थाओं के साथ खुले इंटर कॉलेज
Tuesday, July 7, 2020
Edit
15 जुलाई से ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य शुरू होगा। इसके पूर्व सभी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक कराई जाएगी।
प्रयागराज। जिले के इंटर कॉलेज सोमवार से खुल गए। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शिक्षकों को प्रवेश कराया गया। विद्यालयों की साफ सफाई कराई गई। शासन एवं विभाग के निर्देश पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में सफाई कराई गई। सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद विद्यालय में प्रवेश दिया गया। यही व्यवस्था सभी इंटर कालेजों में देखी गई।
15 जुलाई से ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य शुरू होगा। इसके पूर्व सभी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने बताया कि सोमवार से जिले के यूपी बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों को खोल दिया गया है। 15 जुलाई से सभी को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया गया है। शासन का निर्देश ना मानने वाले विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Previous article
Next article