बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र तक कोरोना की दस्तक, रहे सावधान



live-update-of-corona-in-ballia
ब‌लिया। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोनावायरस के अनुसार  बलिया जिले में शुक्रवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये  हैं। इस प्रकार अब बलिया जिले में कुल मरीजों की संख्या 659 हो गई है। अब तक कुल 615 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 361 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 293 हैं तथा नौ की मौत हो चुकी है।


इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बांसडीहरोड के परिखरा में एक, सीयर ब्लाक के ससना में तीन, भिंडकुंड में एक, टेकनपुरा में एक पाजिटिव पाए गए। जबकि रसड़ा प्राइवेट बस स्टैंड पर एक, सिकंदरपुर थाना के ‌चेतनाकिशोर में एक तथा भरथाव में एक पाजिटिव पाए गए। वहीं बांसडीह कोतवाली के मैरीटार में दो एवं नरही थाना के कोटवा नारायनपुर में दो संक्रमित पाए गए। 


इसके अलावा बलिया शहर के लोहापट्टी में तीन, हाईड्रील कालोनी सिविल लाइन दो, आवास विकास दो, राजपूत नेवरी एक, रामपुर उदयभान एक, हरपुर दो, ‌इंदू मार्केट एक, बहेरी एक, फैलेरिया आफिस तीन, स्टेशन-टाउन हाल रोड दो, शिवशंकर कंपलेक्स टाउन हाल रोड तीन, आर्य समाज रोड एक, जापलिनगंज बड़ा नाला पांच, बेदुआ एक, जगदीशपुर में एक पाजिटिव पाया गया है। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3