LUCKNOW
UTTAR PRADESH
उप्र की योगी सरकार ने प्रदेश के लिए जारी की गाइडलाइन
Friday, July 31, 2020
Edit
लखनऊ। केंद्र सरकार के अनलॉक-3 की गाइडलाइंस आने के दूसरे दिन उप्र की योगी सरकार ने भी प्रदेश के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश में भी गाइडलाइन गुरुवार को जारी कर दी गई। अनलॉक-3 के लिए जारी दिशा- निर्देश में कंटेनमेंट जोन में थोड़ा बहुत अतिरिक्त गतिविधियों को अनुमति दी गई है, पर स्कूल, कॉलेज, मेट्रो और सिनेमाहॉल नहीं खुलेंगे। सरकार ने इन सभी पर लगी रोक 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया है।
राजनीतिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए भी भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि पहले से चल रही साप्ताहिक बंदी प्रत्येक शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगी। साथ ही शारीरिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल के साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजनों की अनुमति होगी।
Previous article
Next article