पटना एम्स में कोरोना से एक डॉक्टर की मौत

पटना एम्स में एक डॉक्टर की मौतब, हार में डॉक्टर की कोरोना से पहली मौत।
patana-corona-update-doctor-died
पटना। बिहार में कोरोना पूरी तरह बेकाबू होता दिख रहा है। राज्य में इन दिनों एक हजार से भी ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरने वालों का भी आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। पटना एम्स में कोरोना से एक डॉक्टर की मौत हो गई है।

बिहार में यह पहली घटना है जब किसी डॉक्टर की मौत कोरोना से हुई हो। पटना एम्स में इलाजरत एक डॉक्टर की मौत हो गई है, जो कोरोना से संक्रमित थे। मृतक डॉक्टर अश्विनी कुमार कई दिनों से बीमार थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक डॉ अश्विनी कुमार गया जिले में पोस्टेड थे। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 134 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को नियमित अपडेट जारी की गई है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है। सूबे में आज रिकार्ड तोड़ संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में 24 घंटे के भीतर 1116 नए संक्रमित लोगों की पहचान की गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17421 हो गया है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3