देश में 30 जुलाई तक कोविड-19 के 1,88,32,970 सैंपल टेस्ट किए गए हैं


  • देश में 30 जुलाई तक कोविड-19 के 1,88,32,970 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
test-report-of-covid-in-india

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल मामले 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है। इसमें 5,45,318 सक्रिय मामले, 10,57,806 ठीक मामले हैं और 35,747 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

भारतीय चिकितसा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 30 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,88,32,970 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 6,42,588 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार को किया गया है।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3